झज्जर: बादली हलके के तीन सडक़ मार्गों के सुधारीकरण प्रोजेक्ट मंजूर

झज्जर: बादली हलके के तीन सडक़ मार्गों के सुधारीकरण प्रोजेक्ट मंजूर
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: बादली हलके के तीन सडक़ मार्गों के सुधारीकरण प्रोजेक्ट मंजूर


-इन प्रोजेक्ट पर 490 लाख रुपये की धनराशि होगी खर्च

झज्जर, 21 जून (हि.स.)। बादली विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों के सडक़ मार्गों के सुधारीकरण की परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है। इन तीनों प्रोजेक्ट पर पर 490 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। तीन सडक़ मार्गों की मंजूरी देने पर धनखड़ हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है।

भाजपा नेता धनखड़ ने शुक्रवार को बताया कि काफी दिनों से इन गांवों के ग्रामीणों की मांग थी कि इन सडक़ मार्गों को सुधारने की जरूरत है। ग्रामीणों की मांग पूरी करने के लिए हरियाणा सरकार के समक्ष रखी गई और सरकार ने इन सडक़ मार्गो के सुधारीकरण के प्रोजेक्ट को मंजूर कर दिया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सुधारीकरण कार्य शुरू करवाया जाएगा। धनखड़ ने बताया कि झज्जर बादली रोड से ऊखलचना कोट सडक़ मार्ग, ऊलखचना कोट से सिंकदरपुर सडक़ मार्ग और झज्जर बादली रोड से सिंकदरपुर सडक़ मार्ग के सुधारीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी गई है ।

धनखड़ ने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि बादली हलके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार से मंजूरी कराकर लोगों को सुविधा दी जाए। उन्होंने बताया कि झज्जर कोसली मार्ग का सुधारीकरण कार्य हो रहा है। हलके के अन्य सडक़ मार्गों पर जहां भी सुधारीकरण की जरूरत है उनको पूरा कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शीलवेशुक्रवार को उचाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story