जींद के वार्ड 27 में बनेगा मुंबई की तर्ज पर पार्क
जींद, 16 मार्च (हि.स.)। नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी ने भाजपा जिला महामंत्री डा. राज सैनी की मौजूदगी में शनिवार को रोहतक रोड पर भव्य विश्वकर्मा चौक व भिवानी रोड पर वार्ड 27 में विशाल पार्क के कार्य का उद्घाटन किया। पार्क के उद्घाटन करते समय डा. अनुराधा सैनी व वार्ड 27 से नगर पार्षद नीतिका कौशिक ने नारियल फोड़ कर पार्क के कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान वार्डवासियों ने डा. अनुराधा सैनी व डा. राज सैनी का भव्य स्वागत किया।
डा. अनुराधा सैनी ने कहा कि सभी वार्डों को सम्मान रूप से विकास कार्य करवा रही हैं। यहां पर पार्क बनने पर हजारों लोग पार्क में सैर कर सकेंगे। चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि इस पार्क निर्माण ने आसपास के अनेकों वार्डो के व्यक्तियों को फायदा होगा। पार्क सौंदर्यकरण व इसको तैयार करने के लिए लगभग 33 लाख रुपये की राशी खर्च की जाएगी । जिसमें चारदीवारी, पगडंडी के साथ अनेकों फूलदार व छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। कुछ दिन पहले ही वार्ड नंबर 27 के नगर पार्षद व उनके साथ अनेकों आसपास के पार्षदों द्वारा चेयरपर्सन की मौजूदगी में इस पार्क का प्रस्ताव पास किया था। चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि इस पार्क में सैर करने के लिए यहां वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा।
इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि डा. राज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से नगर में तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके आसपास ही पार्क जैसी सार्वजनिक सुविधाएं मिलें। चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने शनिवार को भगवान विश्वकर्मा चौक का भी उद्घाटन रोहतक रोड पर किया। इस चौक के निर्माण में 18 लाख 76 हजार की राशी खर्च की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।