हिसार की छात्रा अमृता का एशियन यूथ वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए इंडिया कैंप में चयन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार की छात्रा अमृता का एशियन यूथ वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए इंडिया कैंप में चयन


हिसार, 14 जून (हि.स.)। जिले के उकलाना क्षेत्र

के गांव बिठमड़ा की छात्रा अमृता उर्फ मीतू ने खेल जगत में नया नाम किया है। अमृता

का चयन 11वीं एशियन यूथ वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए इंडिया कैंप में हुआ

है। यह ट्रायल गुजरात के गांधीनगर स्थित नेताजी सुभाष वेस्टर्न सेंटर (साई) में हुआ

था, जहां अमृता ने अच्छा खेल दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींच लिया।

हैंडबॉल एसोसिएशन के चीफ तेज राज ने शनिवार को

बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए विशेष कैंप गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित किया जाएगा।

इस कैंप में खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल की कोचिंग के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी

प्रदान की जाएंगी, ताकि वे आगामी चैंपियनशिप के लिए सर्वोत्तम तैयारियां कर सकें। एसोसिएशन

के मुख्य सचिव के अनुसार, यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 15 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक चीन

में आयोजित की जाएगी, जिसमें भारतीय टीम अपने दमखम के साथ मैदान में उतरेगी।

इस उपलब्धि

पर डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय डीसीएम, गुरमेल, प्रिंसिपल सुनील शर्मा और मंजू सेहरा

ने अमृता को शुभकामनाएं दीं और इसे पूरे स्कूल के लिए गर्व का क्षण बताया। हैंडबॉल

कोच कपिल, सुनील, सुरेंद्र, राजेश दलाल, धर्मवीर, स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और ग्रामीणों

ने भी अमृता की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर कोच सुखविंद्र, मुनिश और पूजा की मेहनत को भी विशेष रूप से सराहा गया, जिनकी

देखरेख और मार्गदर्शन में अमृता ने यह ऊँचाई हासिल की। इस तरह अमृता की यह सफलता न

केवल उसके परिवार, स्कूल और कोचों के लिए गर्व की बात है, बल्कि उकलाना क्षेत्र के

लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story