हरियाणा दिवस पर मनोहर सरकार ने गरीबों को दीं कई सौगात

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा दिवस पर मनोहर सरकार ने गरीबों को दीं कई सौगात


बस में मुफ्त सफर, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा और पेंशन राशि बढ़ाने का ऐलान

हरियाणा में 1 जनवरी से तीन हजार होगी सामाजिक पेंशन: मनोहर लाल

चंडीगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से प्रत्येक श्रेणी के लाभार्थियों की सामाजिक पेंशन राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का ऐलान किया है। साथ ही सरकार एक लाख की आमदनी वाले व्यक्तियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएगी। यह घाेषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को यहां की है।

मुख्यमंत्री गुरुवार को अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर करनाल में आयोजित अन्त्योदय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुई। शाह ने यहां पांच सरकारी योजनाओं का शुभारंभ भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पेंशन वृद्धि की घोषणा के साथ ही भाजपा ने वर्ष 2019 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया एक और वादा सरकार ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थाटन योजना में साठ साल से ऊपर की आयु के एक बुजुर्ग व उसके सहायक को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों की आमदनी एक लाख रुपये है, उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए भी बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड इस तरह की योजनाएं बनाएगा कि अब हरियाणा में कोई भी गरीब नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 14 लाख नए लाभार्थियों को शामिल करने से प्रदेश के लाभार्थियों की संख्या बढक़र 40 लाख तक पहुंच गई है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपये सालाना तक की आमदनी वाले व्यक्तियों को राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त बस सफर की सुविधा देने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में क्रप्शन, क्राइम और कास्ट बेस राजनीति को खत्म करने के लिए काम किया गया है। प्रदेश सरकार ने सात एस यानी स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा स्वाभिमान, स्वावलंबन, सेवा, सुशासन पर ही अपनी नीतियों को केंद्रित किया है।

इस अवसर पर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ हरियाणा के लोगों तक पहुंचा है। इस मामले में केंद्र व राज्य ने मिलकर काम किया है। आगामी चुनाव में सभी दस लोकसभा सीटों को जीतने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सरकार के लिए गए फैसलों से अवगत करवाएंगे।

उल्लेखनीय है कि हरियाण सरकार वर्तमान में बुढापा, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन के रूप में 2750 रुपये दे रही है। मुख्यमंत्री ने 1 जनवरी 2024 से इसे बढ़ाकर तीन हजार करने का ऐलान किया है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योजना, आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 14 लाख परिवारों को जोडऩे, मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना तथा हरियाणा अंत्योदय योजना परिवहन योजना का शुभारंभ किया है।

समस्या और सुझाव के लिए सीएम को लिखें पोस्ट कार्ड

हरियाणा सरकार ने अन्त्योदय सम्मेलन में भाग लेने वाले लाभार्थियों को दी गई किट में अन्य सामान के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पता लिखा एक पोस्ट कार्ड भी दिया है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में भाग लेने वाले लाभार्थियों को आहवान किया कि उन्हें अगर कोई समस्या है और वह कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह पोस्टकार्ड लिखकर उन्हें भेज दें। जिसका वह खुद संज्ञान लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story