हिसार : हरियाणा दिव्यांग प्रीमियर लीग में मेवात में खेलेगा अमीन कुलेरी
हिसार, 03 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा दिव्यांग प्रीमियर लीग का पहला आयोजन मेवात
होगा। इसमें पूरे हरियाणा के दिव्यांग खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा।
टीम में अग्रोहा क्षेत्र से गांव कुलेरी के अमीन कुलेरी का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में में हरियाणा की 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका फाइनल
मैच 12 जनवरी को होगा। गांव के बेटे अमीन के चयन से कुलेरी मे खुशी का माहौल है। अमीन
कुलेरी के घर बधाइयां का माहौल बना हुआ हैं। कुलेरी क्रिकेट टीम के सदस्यों अमित पंवार,
सुशील, मनीत, कुलदीप बांगर, मोनू जांगड़ा, मनदीप, चीकू, सुनील क्रांतिकारी, अंकित,
पोता, अन्नू, आदि साथी खिलाड़ियों ने अमीन कुलेरी को इस अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई
दी।
हेरोइन सहित महिला गिरफ्तार
पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने स्वागत कॉलोनी से एक
महिला को काबू कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उप निरीक्षक कृष्ण कुमार
ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर एक महिला
को काबू किया गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम स्वागत कॉलोनी निवासी बिमला बताया।
महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी लेने पर बिमला के कब्जे से एक पॉलीथिन की थैली में
10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एचटीएम थाना
में केस दर्ज कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

