कांग्रेस सरकार बनने पर अंबाला में बनेगा आईएमटी: हुड्डा

कांग्रेस सरकार बनने पर अंबाला में बनेगा आईएमटी: हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार बनने पर अंबाला में बनेगा आईएमटी: हुड्डा


अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण मुलाना ने दाखिल किया नामांकन

भाजपा के विरुद्ध लड़ने के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र है सबसे बड़ा हथियार: उदयभान

चंडीगढ़, 2 मई (हि.स.)। कांग्रेस की सरकार बनने पर अंबाला में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आईएमटी का निर्माण किया जाएगा। यह ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया है। हुड्डा गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण मुलाना का नामांकन करवाने पहुंचे थे।

नामांकन से पहले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सिर्फ लोकसभा चुनाव नहीं है बल्कि देश के संविधान को बचाने की लड़ाई है। इसीलिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडी गठबंधन बनाया है। हरियाणा में यह गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और 36 बिरादरी भाजपा को मात देकर इंडी गठबंधन को जितने जा रही है। यह जीत केंद्र के साथ हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार की नींव रखेगी।

चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भाजपा के विरुद्ध लड़ने के लिए घोषणापत्र के रूप में सबसे बड़ा हथियार हमें सौंपा है। जहां-जहां कांग्रेस का घोषणापत्र पहुंचेगा, वहां से भाजपा का सफाया होता जाएगा। कांग्रेस का घोषणापत्र गांधी, नेहरू और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने वाला दस्तावेज है। कांग्रेस की 25 गारंटी हर वर्ग के लिए भागीदारी व न्याय सुनिश्चित करती हैं।

इस मौके अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण मुलाना ने ‘हाथ बदलेगा हालात’ और ‘लड़ेंगे-जीतेंगे’ नारे के साथ अपने समर्थकों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से 5 न्याय और 25 गारंटी की बात की गई है। कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा करती है। जबकि भाजपा वादे और दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन काम छोटा भी नहीं करती। किसानों पर लाठी-गोली बरसाने और बेरोजगारी के चलते युवाओं को देश छोड़ने के लिए मजबूर करने वाली भाजपा को जनता सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर कर देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story