अंबाला में संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
चंडीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के अंबाला में शहर में बुधवार सुबह घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनाें की
मौत हाेने से सनसनी फैल गई। परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सृष्टि गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह सूचना मिली थी कि शहर की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली दाे बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इनकी पहचान योगिता (11) और अनामिका (6) दोनों पुत्री सोनू के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार
बच्चियाें का पिता सोनू शहर की ही एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। वह हलवाई भी है। बच्चियों की माता ज्योति लोगों के घरों में सफाई का काम करती है। योगिता कक्षा 3 और अनामिका कक्षा 1 में पढ़ती थी।
पुलिस के अनुसार मृतक की बच्चियों के पिता ने बताया कि उसके घर पर आज सुबह उनका एक जानकार आया था। उससे रुपये का लेनदेन था। इस दौरान दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी भी हो गई थी। बहस करने के बाद वह घर से चला गया था। सोनू ने बताया कि उन्हें और उनके पिता वेदप्रकाश को आज सुबह हरिद्वार जाना था। वहीं के लिए घर निकले थे, लेकिन जाते समय वेदप्रकाश घर पर फोन भूल गए। सोनू ने अपने बेटे सौरव को घर पर मोबाइल लेने के लिए भेजा। घर पहुंच कर सौरभ ने देखा कि उसकी दोनों बहनें बेड पर तड़प रही थीं। इस पर सौरभ ने फोन कर सोनू को बताया। यह सुनकर सोनू घबरा गया और फौरन घर पहुंचा। आनन-फानन में दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने बच्चियों को मृत बता दिया। उस समय बच्चियों के मुंह से खून निकल रहा था। देह की छानबीन की तो गले पर निशान थे। बच्चियाें के पिता साेनू ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस इसे संदिग्ध मामला बता रही ही है, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। उन्हाेंने मामले की सघनता से जांच करने की मांग की है। पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पर माैके पर पहुंची एएसपी सृष्टि गुप्ता ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों बच्चियों के शवों के पाेस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।