अंबाला कोर्ट में चली गोली, कोई हताहत नहीं
चंडीगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। अंबाला की अदालत में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब वहां तैनात एक कर्मचारी की पिस्टल से गोली चल गई। संयोग से गोली किसी को नहीं लगी। गोली कोर्ट परिसर की छत में लगी।
सूचना मिलने के बाद एएसपी दीपक कुमार समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। बताया गया है कि पुलिस विभाग का एक एसपीओ गेट पर तैनात था, उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में फायर हो गया। पुलिस ने एसपीओ के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव//वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।