हिसार: भजनलाल परिवार ने सदैव किसान हितों के लिए संघर्ष किया: भव्य बिश्नोई

हिसार: भजनलाल परिवार ने सदैव किसान हितों के लिए संघर्ष किया: भव्य बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भजनलाल परिवार ने सदैव किसान हितों के लिए संघर्ष किया: भव्य बिश्नोई


रणजीत सिंह के समर्थन में विधायक ने किया दौरा, किसानों से किया संवाद

हिसार, 12 मई (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि किसानों के हितों के लिए चौ. भजनलाल परिवार ने सदैव संघर्ष किया है। चाहे कांग्रेस में रहकर भी भू-माफिया की हुड्डा सरकार की नीतियों का विरोध हो या फिर किसान आंदोलन के दौरान भी उन्होंने व कुलदीप बिश्नोई ने किसानों की आवाज़ उठाने का काम किया था। वे रविवार को भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के समर्थन में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे।

उन्होंने हलके के गांव चुली कलां, चुली खुर्द, चुली बागडिय़ान सहित एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान चूली कलां में किसानों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में आने के बाद भी उन्होंने क्षेत्र के किसान हितों के लिए विधानसभा तक आवाज उठाई है। क्षेत्र में किसानों के खालों के कार्य को पूरा करवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर नियमों में बदलाव तक करवाया और खाल की ग्रांट मंजूर करवाई। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता सिर्फ किसानों की बात करते हैं, जबकि भजनलाल परिवार ने सदैव किसानों की आवाज़ बनने का काम किया है। उन्होंने बहुत ही सदभावनापूर्ण तरीके अपनी बात सुनने के लिए किसानों का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात करके चुली कलां में किसानों की समस्या को तुरंत प्रभाव से दूर करने तथा गांव में किसानों के बीच पहुंचने के निर्देश भी दिए। भव्य ने कहा कि आदमपुर और भजनलाल परिवार का 56 वर्षों का आपसी प्यार, भाइचारे और अटूट विश्वास का रिश्ता है। आगामी 25 मई को हलके की जनता भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को विजयी बनाकर इस रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहता है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता रणधीर पनिहार, रणजीत सिंह के पुत्र गगनदीप चौटाला, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, राजाराम खिचड़, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, ठाकरदत सरपंच, मानसिंह चेयरमैन, पवन जैन, घनश्याम शर्मा, प्रोमिला खिचड़, सतेन्द्र भांभू, कृष्ण सेठी सरपंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story