पलवल: लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: प्रवीण डागर

पलवल: लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: प्रवीण डागर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: प्रवीण डागर


पलवल, 11 दिसंबर (हि.स.)। पलवल के गांव बढा में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि हर एक नागरिक तथा योजनाओं से वंचित रहे व्यक्तियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के मकसद से इस यात्रा की शुरूआत की गई है।

उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई हैं, जो कि लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित भी कर रहे हैं। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की कोई समस्या है, तो उसे भी दूर करने का कार्य किया जा रहा है।

विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि लोगों को अपनी शिकायतों का समाधान करवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने इस रथ यात्रा के माध्यम से घर द्वार पर ही अधिकारियों को भेजा है, ताकि ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर किया जा सके। इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे भी भेंट किए।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story