विद्यार्थियों व शिक्षकों को एकत्रित होने का मंच प्रदान करता एलुमनाई मीट : डॉ. गोयल

विद्यार्थियों व शिक्षकों को एकत्रित होने का मंच प्रदान करता एलुमनाई मीट : डॉ. गोयल
WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थियों व शिक्षकों को एकत्रित होने का मंच प्रदान करता एलुमनाई मीट : डॉ. गोयल


ओएसजीयू में प्रथम पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह की धूम

हिसार, 19 नवंबर (हि.स.)। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में रविवार को पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 245 पूर्व विद्यार्थी पहुंचे जिसमें विभिन्न राष्ट्रों व प्रांतों के विद्यार्थी शामिल थे। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल और प्रो. चांसलर डॉ पूनम गोयल ने पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनके निरंतर बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

डॉ. पुनीत गोयल व डॉ. पूनम गोयल ने कहा कि एलुमनाई मीट पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों और शिक्षकों को एकत्रित होने का मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इसके बाद सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का परिचय करवाया गया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कलाकार राजरानी मल्हान की टीम ने गीत संगीत के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए विश्वविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को सांझा किया। उच्च पदों पर कार्यरत पूर्व विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का धन्यवाद करते हुए अपने करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जूनियर विद्यार्थियों को दी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनपी कौशिक व प्रति-कुलपति डॉ. अजय पोदार ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह से पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के अनुभवों से वर्तमान विद्यार्थियों को करियर के विकास में मदद मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शोभना पोदार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैडद् के साथ सभी विभागों के डीन, शिक्षक और पूर्व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story