यमुनानगर: 70 किलो गो मांस सहित ऑल्टो कार चालक गिरफ्तार
-- दो दो किलो की 35 प्लास्टिक थैलियों में था गो मांस
यमुनानगर, 30 जनवरी (हि.स.)। बुडिया गेट पुलिस चौकी की टीम ने मंगलवार दोपहर को एक ऑल्टो कार चालक को चेकिंग के दौरान कार में रखे 70 किलो गोमांस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया और आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बुडिया गेट पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छछरौली रोड के तिकोना चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने के दौरान पुलिस ने आज एक ऑल्टो कार को रोका और कार की तलाशी लेने पर कार में से 70 किलो गो मांस मिला जो दो दो किलो की 35 पालस्टिक की थैलियों में पैक किया हुआ था। पूछताछ में आरोपी कार चालक की पहचान कासिम निवासी नगली के रूप में हुई।
इंचार्ज ने बताया कि चूना भट्टी निवासी राशिद और नगली पट्टी निवासी कासिम दोनों मिलकर गोकसी कर गोवंश का मांस सप्लाई करते हैं। कासिम के गांव के पास गो हत्या की गई थी और वह वहां से मांस बेचने के लिए कार में जगाधरी की तरफ आ रहा था। सूचना पर पुलिस टीम ने त्रिवेणी चौक पर जाकर नाकबांदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।