जींद: विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 37 हजार रुपये ठगे

जींद: विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 37 हजार रुपये ठगे
WhatsApp Channel Join Now
जींद: विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 37 हजार रुपये ठगे


जींद, 16 नवंबर (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 37 हजार रुपये ठगने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। युवक का आरोप है कि उससे राशि तो हड़पी ही, साथ में उसे फर्जी वीजा थमा दिया गया। बाद में युवक को पता चला कि वीजा नकली है। उचाना थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों के खिलाफ फर्जी वीजा देने, धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ौदा निवासी जगदीश ने बताया कि उसका बेटा आशीष पढ़ा लिखा है लेकिन कहीं नौकरी नहीं लग पाई। इसलिए वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था। उसका पासपोर्ट बना हुआ है। गांव के ही राकेश और उसकी पत्नी पूजा बाहर देश के वीजा लगवाने का काम करते हैं। गांव के होने के कारण उन्होंने आशीष को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया और वह उनकी बातों में आ गया। राकेश और पूजा ने उस से 15 लाख रुपए की डिमांड की। इस पर उसने 9 लाख 37 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से तो तीन लाख रुपए कैश उन्हें दे दिए।

इस पर राकेश ने महाराष्ट्र के नागपुर के कन्हान विवेकानंद नगर निवासी चंचल राय उर्फ रॉबिन के साथ भी बात करवाई और बताया कि उसके साथ मिलकर वह लोग विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपियों ने उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने और वहां पर काम दिलवाने की बात कही थी। 12 लाख 37 हजार रुपए उनके पास जाने के बाद उन्होंने आशीष का वीजा दे दिया। जब आशीष ने चेक किया और वह एयरपोर्ट पर गया तो उसे पता चला कि वीजा नकली है।

उन्हें अहसास हुआ कि वो धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने राकेश और पूजा से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि पैसे आगे भेज दिए गए हैं। जगदीश की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने राकेश, पूजा और रॉबिन के खिलाफ फर्जी वीजा देने, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story