जींद : महिला को शादी का झांसा दे यौन शोषण करने पर मामला दर्ज
जींद, 31 मई (हि.स.)। जींद। महिला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेजी है।
सदर थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक मे काम करती है। लगभग चार साल पहले उसका संपर्क शास्त्री कालोनी रोहतक में रह रहे गाव भगालिया बिहार निवासी सतेंद्र से हुआ। जिसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। आरोपित पिछले चार साल से उसका यौन शोषण करता आ रहा है। जब उसने आरोपित पर शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपित ने शादी करने से मना कर दिया ओर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी मुकेश रानी ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित सतेंद्र के खिलाफ यौन शोषण करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआई आर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।