झज्जर: किसान प्राण वायु देवता योजना का उठाएं लाभ

झज्जर: किसान प्राण वायु देवता योजना का उठाएं लाभ
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: किसान प्राण वायु देवता योजना का उठाएं लाभ


झज्जर, 15 अप्रैल (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य राष्ट्रीय पर्यावरण प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन योद्धा टीम की ओर से प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय संयोजक कमल सिंह यादव व जिलाध्यक्ष सत्यवीर आर्य की अध्यक्षता में झज्जर शहर के बाबा प्रसादगिरी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेड़ संरक्षण के लिए चलाई गई सरकार की प्राण वायु देवता योजना से किसानों को लाभ पहुंचाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने शिरकत की। सतीश छिकारा व कमल यादव ने कहा कि हरियाणा और केरल ही देश के ऐसे राज्य हैं जहां वनों को बढ़ावा देने के लिए योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में सरकार ने प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों की पेंशन शुरू की है, लेकिन जागरूकता के आभाव में काफी पात्र किसान हरियाणा सरकार की प्राण वायु देवता योजना से अब तक वंचित रहे हैं जबकि पूरे हरियाणा में लगभग 3940 पेड़ों की पेंशन बनाई गई है जो अपर्याप्त है। पूरे हरियाणा में सरकारी व गैर सरकारी लगभग 4,25,00000 (सवा चार करोड़) पेड़ हैं। इनमें लगभग 30,00000 (तीस लाख) पेड़ विभाग की योजना की शर्तें पूरी करते हैं।

हरियाणा में सबसे ज्यादा पेड़ों की पेंशन रेवाड़ी जिला में 641 व सबसे कम पलवल जिला में 30 पेड़ों की बनी हुई है, जबकि कुल हरियाणा के आधे पेड़ इन्हीं जिलों में हैं। हिसार जिले का कुछ हिस्सा भी इसमें शामिल है। इन जिलों को जाटी या जंड वृक्ष विरासत धरोहर के रूप में मिले हैं। बैठक में इस पेड़ को इन जिलों का चंदन घोषित करने की मांग की गई। सतीश छिकारा ने कहा कि पेड़ लगाना आम बात है, पेड़ बचाना खास बात है। इस अवसर पर प्रेम धनखड़, हवा सिंह साहब कोट, बादली ब्लॉक अध्यक्ष धर्मबीर, नीलम रुड़ियावास आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story