हिसार: शिक्षा के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी जरूरी : मंजुला खत्री
गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सेक्टर 16-17 में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी
हिसार, 10 जुलाई (हि.स.)। सेक्टर 16-17 स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया गया। इसमें ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट एवं इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कोच ने बच्चों को ट्रेनिंग दी।
स्कूल में बुधवार को आयोजित इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका मंजुला खत्री उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना भी जरूरी है ताकि वे आत्मरक्षा में आत्मनिर्भर बन सकें। स्कूल की इंचार्ज रीटा मलिक एवं मुन्नी देवी के दिशा निर्देशन में इस कैंप का आयोजन करवाया गया।
कोच रोहतास कुमार ने बच्चों को कहा कि सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग उनमें आत्मविश्वास को बढ़ाती है। इस ट्रेनिंग के बाद बच्चे अपनी रक्षा खुद करने में सक्षम हो जाते हैं। किसी भी ऐसी परिस्थिति से निपटने में वे सक्षम हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस में ऐसी तकनीके हैं जो पल भर में सामने वाले को धराशाही कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान बच्चों को चेस्ट डैमेज, बैकबोन डैमेजेस, लिगामेंट डैमेज, ब्रेन अटैक, गर्दन पर वार करना आदि की तकनीकें सीखें। इस मौके पर दिनेश रंगा को सोसायटी का मैंबर बनाकर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कैंप में मुख्य रूप से रीटा मलिक स्कूल इंचार्ज, मुन्नी देवी, सीमा, निताक्षी, सुशीला तथा स्कूल की छात्राएं सौम्या, चांद, रिचा, चंचल, भावना, प्रीती, पिंकी, रिंकी, भीम आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / Sanjeev Sharma
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।