सिरसा: एचटेट परीक्षा परिणामों की हो सीबीआई जांच,जेजेपी ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: एचटेट परीक्षा परिणामों की हो सीबीआई जांच,जेजेपी ने सौंपा ज्ञापन


सिरसा, 06 जनवरी (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने मंगलवार को सिरसा के उपायुक्त को हरियाणा के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा कर वर्ष 2024 में हुई एचटेट परीक्षा परिणामों में धांधली के आरोप लगाते हुए इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

जेजेपी युवा विंग के प्रभारी शांतनु गोदारा ने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2024 में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं एवं संदेहास्पद स्थितियां सामने आई हैं, जो परीक्षा की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। उन्होंने कहा कि जब एचटेट परीक्षा का परिणाम पूर्ण रूप से तैयार हो चुका था, तब उसे अचानक रिकॉल क्यों किया गया? इसके पीछे क्या कारण थे, यह आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को कार्य सौंपा गया, जबकि उक्त संस्था को इस प्रकार के परीक्षा परिणाम तैयार करने का कोई पूर्व अनुभव नहीं था। यह तथ्य अत्यंत चौंकाने वाला है कि प्रथम बार में परिणाम मात्र 30 दिनों में तैयार हो गया था, किंतु पुन: परिणाम तैयार करने में 110 दिन क्यों लग गए? इस अत्यधिक विलंब के लिए कौन जिम्मेदार है? नए घोषित परिणाम में त्रुटि के मार्जिन के आधार पर 1284 नए अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया, जबकि इन अभ्यर्थियों का परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी जारी नहीं किया गया। इस मौके पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, हरिसिंह भारी, प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, दीपक भाटिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story