जींद : नरवाना विधायक से गाली गलौज, तीन नामजद, दो जेल भेजे
जींद, 23 मई (हि.स.)। नरवाना के विधायक आवास में घुस कर विधायक के साथ गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने नरवाना नप के वाइस चेयरमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुस कर गाली गलौज करने, धमकी देने तथा एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
नरवाना सुरक्षित से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के निजी सहायक लवकेश शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर रात गांव इस्माइलपुर निवासी जयबीर, गांव हमीरगढ़ निवासी अनिल व एक अन्य विधायक के हिसार रोड कार्यालय पर आए। तीनों बिना अनुमति के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर चले गए। जहां पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा बैठे हुए थे। उसी दौरान जयबीर तथा अनिल ने विधायक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिस पर विधायक ने उन्हें बाहर निकाल दिया। जिसके बाद दोनों सड़क पर खड़े होकर फिर गालियां देनी शुरू कर दी। विधायक के निजी सहायक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने जयबीर, अनिल तथा एक अन्य के खिलाफ गाली गलौज करने, धमकी देने, एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल तथा जयबीर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों आरोपितो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वीरवार को जानकारी देते हुए नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि तीनों व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी। तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।