जींद: चैक बुक को चोरी कर दुरूपयोग करने पर छह नामजद
जींद, 7 अगस्त (हि.स.)। शहर थाना नरवाना पुलिस ने कार की एनओसी न देने, दो लाख 65 हजार रुपये हडपने तथा चैक बुक चोरी कर उसका दुरूपयोग करने पर छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव सच्चाखेड़ा निवासी बलवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गैराज से गाड़ी खरीद-फरोख्त का कार्य करता है। जुलाई 2020 में उसने गांव कुंभा खेड़ा निवासी सिकंदर तथा जगजीत चीमा से कार बिकवाई थी। उसने दोनों को दो लाख 65 हजार रुपये दिए थे। दोनों ने विश्वास का फायदा उठा कर उसकी चैकबुक को चोरी कर लिया। सिकंदर ने उसे बताया कि जो अवैध कालोनी काटने की शिकायत की हुई है, उसे वापस ले ले। जिस पर आरोपितों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में फंसाने की धमकी दी। उसके शिकायत वापस न लेने पर आरोपितों ने उसकी चैकबुक का दुरूपयोग करते हुए राजबीर, दिलबाग, रामपाल, जयपाल के नाम से अलग-अलग शहरों में मुकद्में दर्ज करवा दिए। उसने चैकों का दुरूपयोग होने पर पेमेंट रोकने की भी शिकायत दी हुई है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने बलवान की शिकायत पर सिकंदर, जगजीत, राजबीर, दिलबाग, रामपाल, जयपाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।