जींद : जमीनी विवाद में युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या
जींद, 15 नवंबर (हि.स.)। रामनगर कालोनी में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले कर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि भाइयों के साथ जमीनी विवाद से आहत होकर मृतक ने फांसी का फंदा लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राम नगर कालोनी निवासी 33 वर्षीय अनिल ने भाइयों के साथ जमीनी विवाद के चलते आहत होकर घर के कमरे में पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक पत्नी के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक रोड स्थित रामनगर कालोनी निवासी मृतक की पत्नी बीना देवी ने बताया कि उसके पति के हिस्से की जमीन उसके जेठों ने कब्जा किया हुआ है। उनको न तो जमीन दी जा रही है और न ही जमीन का वार्षिक ठेका।
इस कारण उसके पति को उसके जेठ प्रताड़ित करते थे। कई बार पंचायत होने के बाद भी उनको हिस्से की जमीन नहीं दी गई, जिससे तंग आकर उसके पति ने मंगलवार साय को कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। महिला की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई कहसून गांव निवासी भाई नरेश व दुर्वासा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।