जींद: आवेदन में बावजूद नहीं मिला लाेन, कट रही किश्त

WhatsApp Channel Join Now
जींद: आवेदन में बावजूद नहीं मिला लाेन, कट रही किश्त


जींद, 28 अगस्त (हि.स.)। गाड़ी का लोन कराने का झांसा देकर लोन की राशि हड़पने तथा अवैध रूप से खाते से किश्त काटने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला समेत तीन बैंक कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद निवासी हेतराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास सेंट्राे गाड़ी है। जनवरी माह में यस बंैक मोतीनगर नई दिल्ली की डीएसए रिया शर्मा का फोन आया। जिसने गाड़ी पर सात लाख 38 हजार रुपये लोन करवाने की बात कही। जिस पर उनका आदमी गाड़ी से संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले गया। जल्दी लोन दिलाने की बात कही लेकिन लोन राशि उसके खाते में नही आई।

संर्पक साधने पर रिया ने जुनैद तथा हरजिंद्र से संर्पक साधने के लिए कहा लेकिन फिर उसके खाते लोन नही आया। आखिरकार उसने अपने दस्तावेज मंगा कर आईसीआईसी बैंक से लोन करवा लिया लेकिन रिया ने उसके चैकों को वापस नही किया। फरवरी माह में पहले 5752 रुपये तो उसी दिन 12,657 कट गए। जो यस बंैक के खाते में ट्रांसफर हो गए। अबतक उसके खाते से 74 हजार रुपये की राशि यस बैंक में कट चुकी है,जबकि यस बैंक ने उसके खाते में लोन राशि को नही डाला है। उसने यस बैंक को भी लिखा। न तो उसकी काटी गई राशि वापस की और न ही किश्त कटनी बंद हुई। हेतराम ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसकी लोन राशि 7.38 हजार को हडप लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर यस बैंक मोती नगर की डीएसए रिया शर्मा, जुनैद, अंबाला कैंट निवासी हरजिंदर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story