जींद : ट्रांसपोर्टर को धमकी देकर जबरन वसूली करने के दो आरोपित काबू
जींद, 28 नवंबर (हि.स.)। ट्रांसपोर्टर से जबरन वसूली करने के दो आरोपितों को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वसूली न देने पर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
भिवानी रोड निवासी बिट्टू ने 30 अक्टूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके पास कुछ गाडियां हैं। जिन्हें वह नई अनाज मंडी में आढ़तियो के काम से चलाता है। जब गाड़ी लेकर आ रहा था तो रास्ते में एक गाड़ी ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपितों ने कहा कि अगर अनाज मंडी से गाड़ी भरनी है तो मंथली देनी पड़ेगी। आरोपितों ने व्हाट्सअप कॉल कर धमकी भी दी। शहर थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्टर बिट्टू की शिकायत पर गांव नगूरां निवासी राकेश समेत कुछ अन्य के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राकेश तथा संदीप को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस जांच में गांव करसिंधु निवासी मंजीत, गांव बुआना निवासी विक्की का नाम सामने आया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों का गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों ने ट्रांसपोर्टर से मंथली मांगी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।