जींद:डिप्टी सीएम ने मक्की की रोटी व सरसों के साग का चखा स्वाद

जींद:डिप्टी सीएम ने मक्की की रोटी व सरसों के साग का चखा स्वाद
WhatsApp Channel Join Now
जींद:डिप्टी सीएम ने मक्की की रोटी व सरसों के साग का चखा स्वाद


जींद, 3 फ़रवरी (हि.स.)। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे के तहत उचाना खुर्द गांव पहुंचे। यहां पर 42 अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में वो पहुंचे। हर जगह उनका जोरदार स्वागत ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं ने किया। फूलों की बारिश से कार्यकर्ताओं ने गांव में पहुंचने पर दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया। जेजेपी के झंडे, हरे, पीले गुब्बारे गांव में नजर आए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अपनों के बीच आकर सारी थकावट दूर हो जाती है।

उचाना हलका उनकी कर्मभूमि है। जेजेपी पार्टी 2018 में जींद जिले की पावन धरती पांडू पिंडारा से बनी। हर कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत से 10 विधायक पार्टी के जीत कर आए। आज सत्ता में हिस्सेदारी कार्यकर्ताओं की मेहनत से है। उचाना हलके के लोगों ने हर दौर में साथ दिया है। यहां के लोगों का कर्ज वो ताउम्र चुकता नहीं कर पाएंगे। जब भी हलके के किसी गांव में आते है तो ऐसा अपनापन यहां नजर आता है जिससे सारी थकावट अपने आप दूर हो जाती है।

मक्के की रोटी, सरसों के साग का चखा स्वाद

सत्यवान श्योकंद के निवास पर आयोजित खाने में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मक्के की रोटी, सरसों के साग का स्वाद चखा। खाने में बाजरे की रोटी, काचर की चटनी के अलावा खीर का स्वाद भी चखा। कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल कहते थे कि हवा बनाओ हवा बनने के बाद राज बन जाता है। हर कार्यकर्ता अपने मकान पर पार्टी का झंडा लगाए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति गांव में आए तो उसे पता लगे कि ये गांव जेजेपी समर्थक गांव है।

हमारी सरकार निरंतर जनहित में काम कर रही है। जिन कामों को लेकर पहले लोगों को चक्कर काटने पड़ते थे आज ऑनलाइन होने के बाद वो चक्कर काटने बंद हो गए है। किसानों को सबसे अधिक फसलों का एमएसपी देने वाला हरियाणा पूरे देश में पहला प्रदेश है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

Share this story