जींद : कार ने मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत, मां बेटा घायल
जींद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। गांव ढाकल से सुदकैन कलां चौक पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि मां बेटा घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को गांव सुदकैन खुर्द निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह अपनी मां भतेरी के साथ नरवाना आया हुआ था। उन्होंने गांव दबलैन निवासी सतबीर का ऑटो गांव के लिए तीन सौ रुपये में बुक किया था। ऑटो मे बिनौला व अन्य सामान लोड कर वह तथा उसकी मां भी उसमें सवार हो गए। गांव ढाकल से गांव सुदकैन कलां चौक पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेजरफतार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तीनों को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने ऑटो चालक सतबीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मां भतेरी की गभीर हालात देख उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने राकेश की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।