जींद : सिलेंडर लीक होने के कारण लगी आग में झुलसे तीन लोगों में से दो की मौत
जींद, 11 जून (हि.स.)। कुम्हारन मोहल्ला में गत 6 जून को गैस रिसाव से भड़की आग व फ्रिज का कंप्रेशन फटने से झुलसे तीन लोगों में से मंगलवार को दो लोगों की पीजीआईएमएस रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई।
गत छह जून को कुम्हारन मोहल्ला निवासी बबली रसोई में चाय बनाने पहुंची थी और इसी दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। जैसे ही उसने चूल्हा जलाने का प्रयास किया तो एक दम से रसोई में आग भड़क गई। शोर मचाने पर उसका बेटा अमित व पुत्रवधु आरती मौके पर पहुंच गए और आग की लपटों से घिरी बबली को बचाने लगे। उसी दौरान रसोई में रखे फ्रीज का कंप्रेशर भी फट गया और उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज सुन कर घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य तथा पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आग की लपटों से घिरे तीनों को बाहर निकाल कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत देख पीजाआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया था। वीरवार से ही बबली, अमित और आरती का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा था। सोमवार को बबली और आरती की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मृतक के शवों का दाह संस्कार कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।