हिसार : अवैध हथियारों सहित तीन गिरफ्तार,तीन पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अवैध हथियारों सहित तीन गिरफ्तार,तीन पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद


हिसार, 16 अप्रैल (हि.स.)। अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे तीन अवैध पिस्तोल व 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बुधवार काे बताया कि पुलिस टीम ने सेक्टर 3-5 फ्लाइओवर के पास से दो युवकों को संदेह के आधर पर काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुल्तानी चौक निवासी साहिल और बड़वाली ढाणी निवासी पवन बताया। तलाशी लेने पर साहिल के कब्जे से एक अवैध पिस्तोल और 6 कारतूस बरामद हुए और पवन के कब्जे से एक पिस्तोल और 5 कारतूस बरामद हुए। बरामद दो अवैध पिस्तोल और 11 जिंदा कारतूस को कब्जे में लेकर पुलिस लेकर इन दोनों के खिलाफ एचटीएम थाना में केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य मामले में सीआईए टीम ने नई सब्जी मंडी की शेड के नीचे भारत नगर निवासी अजय उर्फ बोच पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने के मामले में तेलियान पुल निवासी सावन उर्फ हाथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त एक अवैध पिस्तोल और चार कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story