हिसार : राकेश हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। नजदीकी गांव सातरोड कलां निवासी राकेश की हत्या मामले में पुलिस की सीआईए टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सातरोड कलां निवासी अनिल, सुनील और बरवाला में रह रहे सातरोड कलां दिनेश शामिल है। उप निरीक्षक विजय कुमार ने बुधवार को बताया कि उपरोक्त आरोपी अनिल और सुनील सगे भाई है और दिनेश चचेरा भाई है। गत 21 नवंबर की शाम को आरोपियों ने अपने साथियों सहित स्कोडा गाड़ी में सवार हो सातरोड निवासी राकेश और अनूप की मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मारी, जिससे राकेश और अनूप को चोटें लगी। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने पर लगी चोटों के कारण राकेश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बारे में थाना सदर में मृतक के बेटे अनूप की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था, जिसमें उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने आपसी पारिवारिक जमीनी विवाद और पुराने झगड़े की रंजिश में राकेश और अनूप की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी थी। टक्कर में लगी चोटों के कारण राकेश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।