आदमपुर हलके का चहुंमुखी विकास ही एकमात्र ध्येय : भव्य बिश्नोई
विधायक ने किया लाखों के विकास कार्यों का शिलान्यास
गौशालाओं को वितरित किए दो करोड़ से अधिक के चैक
हिसार, 17 जनवरी (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि उनका ध्येय सिर्फ और सिर्फ आदमपुर का चहुंमुखी विकास है। गांव दर गांव वे सार्वजनिक विकास कार्यों को पूरा करवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें जनहितैषी सरकार का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है।
भव्य बिश्नोई बुधवार को हलके के गांव काबरेल में विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने काबरेल गांव में 77 लाख 39 हजार की लागत बनी फिरनी, 8 लाख 48 हजार की लागत से सैनी धर्मशाला के हॉल कमरे तथा 24 लाख 15 हजार रूपए की लागत से बनी गांव की श्मशान भूमि की चारदीवारी का शिलान्यास किया। तत्पश्चात भव्य बिश्नोई ने गांव डोभी की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा गौसेवा आयोग द्वारा आदमपुर हलके के 15 गांवों की गौशालाओं को जारी की गई दो करोड़, छह लाख 74 हजार 250 रूपए की राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस बात के लिए आभार जताया कि सबसे ज्यादा राशि उन्होंने आदमपुर हलके की गौशालाओं को दी है।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि गाय को हमारे समाज में माता का दर्जा किया गया है। गाय की सेवा से दूसरा कोई बड़ा पुण्य नहीं है। बड़े से बड़े कष्ट गौमाता के पूजन से कट जाते हैं, क्योंकि गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना गया है।
प्रदेश की जनहितैषी सरकार ने गौशालाओं में ग्रांट देने के अलावा गायों की रक्षा के लिए गौवंश तस्करी रोकने के लिए गौ-संवर्धन एक्ट बना रखा है। पिछले बजट में हरियाणा सरकार ने गौ सेवा का बजट 10 गुणा बढ़ाकर 400 करोड़ किया था, जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है। वे आज अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं उन्हें हलके की 15 गौशालाओं के ग्रांट आपको देने का अवसर मिला।
इस दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, राजेन्द्र गावडिया, राजाराम खिचड़, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, कृष्ण राव, कुलदीप डेलू, रणबीर बिजला, प्रीतम सरपंच, सुक्रम तेलनवाली, रामबीर महंत, कंवर सिंह सैनी, राजेश काबरेल, प्रहलाद सरपंच काबरेल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।