मतगणना व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने की तमाम तैयारियां पूरी : प्रदीप दहिया
भारत निर्वाचन आयोग के उप-चुनाव आयुक्त ने की चुनावी प्रबंधों की समीक्षा
हिसार, 1 जून (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिसार संसदीय क्षेत्र में मतगणना को व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
प्रदीप दहिया शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हिरदेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोकसभा आम चुनाव की मतगणना बारे हिसार संसदीय क्षेत्र में किए गए प्रबंधों के संबंध में अवगत करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि मतगणना को व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जा चुके हैं। ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों का निरीक्षण रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जा चुका है। मतों की गणना के लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट पेपरों की गणना सबसे पहले करवाए जाने की व्यवस्था भी पूरी हो चुकी है। हिसार लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 के मतों की गणना का कार्य स्थानीय महावीर स्टेडियम व पंचायत भवन में किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी कनिका गोयल सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।