अंत्योदय मिशन के तहत देशभर में गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बनेंगे तीन करोड़ आवास

WhatsApp Channel Join Now
अंत्योदय मिशन के तहत देशभर में गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बनेंगे तीन करोड़ आवास


हरियाणा की योजना को देशभर में लागू करेंगे मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्रालय ने राज्य सरकारों से मांगे इसके लिए प्रस्ताव

चंडीगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में ‘अंत्योदय मिशन’ के तहत कई योजनाओं को लागू कर चुके केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल अब देशभर में इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे। जिसके तहत तीन करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ‘मनोहर अंत्योदय मिशन’ से गरीबों को जहां छत मिलेगी, वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों को भी आवास मुहैया करवाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर केंद्र ने राज्यों से प्रस्ताव भेजने को कहा है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ में बताया कि केंद्र की तरफ से तीन करोड़ आवास बनाए जाएंगे, इनमें दो करोड़ ग्रामीण और एक करोड़ शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित हैं। अब राज्य सरकारों पर निर्भर करता है कि वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जगह चिहिन्त करें।

मनोहर लाल के अनुसार ‘इनसीटू स्लम डेवलपमेंट’ के अंतर्गत वर्ष 2004 से 2014 तक राजीव गांधी आवास योजना पर मात्र 38 हजार करोड़ खर्च किए गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अब तक बड़ी संख्या में आवास बनाकर दिए जा चुके हैं। राज्य सरकार झुग्गी-झोपडिय़ों के लिए विस्तृत योजना बनाकर भेजे। सरकार अंत्योदय मिशन के तहत गरीबों को आवास मुहैया करवाएगी।

इस बीच मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में अंत्योदय मिशन के तहत गरीबों के उत्थान के लिए काम किया गया है। अब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल को अंत्योदय मिशन को आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में मनोहर लाल ने गरीबों के आवास के सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी। मनोहर लाल ने इस योजना को पूरे देश में लागू करने की योजना तैयार की है। केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यों से डिमांड मंगवाने का भी प्रपोजल तैयार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story