हिसार : जाट कॉलेज में हुई सब जूनियर खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा
हिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। जाट कॉलेज में सब-जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें 10 वर्ष तक के छोटे बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हिसार के विभिन्न क्षेत्रों से आए 25 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और फुटबॉल के प्रति अपना जुनून दिखाया।
समय-समय पर जाट कॉलेज की ओर से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है, जिनेमें युवा फुटबॉल खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। भारत में फुटबॉल के प्रति लोगों का जुनून बढ़ता जा रहा है। यह एक ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ी की शारीरिक से लेकर मानसिक परीक्षा तक होती है। इस अवसर पर फुटबाल कोच नवीन कडवासरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।