सोनीपत: ऑल इंडिया टॉपर मानसी सरकारी नौकरी में परिवार की पहली लड़की

सोनीपत: ऑल इंडिया टॉपर मानसी सरकारी नौकरी में परिवार की पहली लड़की
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ऑल इंडिया टॉपर मानसी सरकारी नौकरी में परिवार की पहली लड़की


सोनीपत, 27 मई (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश की लाड़ली मानसी त्यागी ने वो करके दिखाया जिसका सपना सभी देखते हैं। पूरे देश में टॉपर बनी मानसी त्यागी अपने परिवार में सरकारी नौकरी के लिए चयनित होने वाली पहली लड़की है। घसौली गांव के साथ पूरे शहर गन्नौर, सोनीपत में खुशी की लहर है। दादा सतप्रकाश मिठाई बांटते रहे।

उन्होंने कहा कि समाज को यह समझने की जरुरत है कि बेटा और चाहे बेटी इसमें कभी भेद नहीं करना चाहिए, हमारी पौती ने इसको साबित करके दिखाया है कि बेटी किसी से कम नहीं होती है। एयरफोर्स व्हाई ग्रुप भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया में टॉपर मानसी ने बताया कि 22 मई को रिजल्ट आया, तो पता लगा लिस्ट में सबसे ऊपर मेरा नाम दिखाई दिया तो खुशी बहुत हुई। मेरी मां मीनू और पिता अनुज कुमार को बताया, दादा सतप्रकाश जी ने भरपूर आशीर्वाद दिया। यह हमारे परिवार के लिए खास मौका था, मुझे अग्निवीर योजना के अंतर्गत यह सर्विस मिली है। अभी ज्वांनिंग लैटर आना बाकी है। ग्रामीणों ने बहुत आशीर्वाद दिया गन्नौर से घसौली तक खुली जीप में जुलूस निकालते खुशी मनाई।

मानसी ने दसवीं कक्षा बाल भारती मार्डन स्कूल घसौली से की जिसमें 96.6 प्रतिशत अंक मिले, 12 वीं लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल घसौली से की जिसमें 95.2प्रतिशत अंक मिले, अभी आईआईटीएम कॉले मुरथल में बीए की पढ़ाई कर रही हैं। सर्विस के दौरान भी वह अपनी पढाई को जारी रखेंगी। मानसी ने बताया कि उसने कहीं पर या किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली लेकिन कुछ दिन से ग्रूप डिस्कशन के लिए ऑन लाइन ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story