झज्जर: पीजीआई से ठीक हुए मरीज को ला रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, चार घायल
-बिहार जा रहे थे चारों
झज्जर, 9 नवंबर (हि.स.)। रोहद बाइपास पर एक ट्रक चालक ने एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घटना में जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाकी लोग जितेन्द्र को छुट्टी दिलवाकर पीजीआई रोहतक से बिहार लौट रहे थे। उसका पीजीआई में इलाज चल रहा था।
घायलों को उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति व महिला को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। तीन घायलों की पहचान बिहार निवासी जितेंद्र, राहुल, व रेणु के रूप में हुई है। चौथे का विवरण अस्पताल या पुलिस को मिल नहीं पाया। पीजीआई रोहतक से छुट्टी मिलने के बाद जितेन्द्र के साथ बाकी तीनों एम्बुलेंस से बिहार से जा रहे थे।
एम्बुलेंस रोहद बाइपास पर पहुंची तो एक तेज गति ट्रक की टक्कर लगी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने संभाला और उपचार के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दे जितेंद्र व रेणु को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इसमें जितेंद्र की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।