हिसार: सरकार के अनाज खरीद, उठान व फसल भुगतान के सभी दावे फेल सिद्ध हुए: बजरंग गर्ग
आढ़तियों को आढ़त, मजदूरों को पूरी मजदूरी व किसानों को फसल के पूरे भाव नहीं मिल रहे
हिसार, 10 अप्रैल(हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार के अनाज खरीद, उठान व फसल भुगतान के सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं। सरकार ने सरसों की पूरी खरीद ना करके ज्यादती करने का काम किया है वहीं सरकार द्वारा अनाज खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे में ना करने से किसान व आढ़ती में भारी नाराजगी है। बजरंग गर्ग बुधवार को मंडी के दौरे पर आढ़तियाें व किसानों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरसों खरीद का भुगतान 15 दिनों से सरकार ने किसानों का नहीं किया है। यहां तक की सरसों खरीद का उठान मंडियों में ना होने के कारण मंडी सरसों व गेहूं से भरी हुई है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की गलत नीतियों से आढ़ती, किसान व मजदूर बर्बादी के कगार पर है।
इस दौरान अनाज मंडी प्रधान रामअवतार गोयल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, खल चुरी एसोसिएशन के प्रधान त्रिलोक कंसल, किसान नेता जसवीर सिंह लूदास, सुरेंद्र गोयल, रोहताश जुगलान वाले, अग्रवाल विकास संगठन के जिला महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, उप प्रधान मनीराम गोयल, नरेश राजली वाला, राहुल गर्ग, जगदीश बत्रा, रमेश महता, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।