फतेहाबाद: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा

फतेहाबाद: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा


फतेहाबाद, 25 दिसम्बर (हि.स.)। श्री राम लला के अयोध्या में विराजने को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन सविता टुटेजा ने विशेष तौर पर भाग लिया।

नहर कालोनी गली नंबर तीन में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर से शुरू हुई यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और बांके बिहारी मंदिर से होती हुई वापिस श्री राम मंदिर पहुंची। यात्रा का नेतृत्व विक्की रूखाया ने किया। इस अवसर पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। उपस्थित सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने कहा कि 22 जनवरी को सभी मंदिरों और घरों में दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रक्षा मंत्र, हनुमान चालीसा और विजय मंत्र का पाठ किया जाएगा। सत्संग कीर्तन के बाद लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के हरीश वर्मा, जिला मातृशक्ति संयोजिका उतमपाल रूखाया, मंदिर प्रबंधन कमेटी के अशोक बाघला, पार्षद नीलांशी शर्मा, मां जानकी महिला मंडल से प्रमोद कुमारी, जनक मेहंदीरता, रमेश तनेजा, संजय कटारिया, नरेंद्र टुटेजा, सुभाष मेंहदीरत्ता, जगदीश ढींगड़ा, रमेश गांधी, अशोक तनेजा, राजेश चुघ, नरेंद्र जताना, राजेंद्र तनेजा, अनीता वधवा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story