कैथल: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस का चुनाव में विरोध करेगा अकाली दल (बादल)

कैथल: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस का चुनाव में विरोध करेगा अकाली दल (बादल)
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस का चुनाव में विरोध करेगा अकाली दल (बादल)


कैथल: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस का चुनाव में विरोध करेगा अकाली दल (बादल)


कैथल में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने पर नहीं हुआ फैसला

कैथल, 7 अप्रैल (हि.स. )। लोकसभा के चुनाव में अकाली दल बादल हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा दोनों का बहिष्कार करेगा। रविवार को गुरुद्वारा नीम साहब में हुई अकाली दल बादल की प्रदेश स्तरीय बैठक में हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं हो सका।

चुनाव लड़ने को लेकर हुई बैठक में कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर के पार्टी पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद बलविंद्र सिंह बूंद्र संयोजक के रूप में बैठक में शामिल हुए और पार्टी पदाधिकारी से मौजूदा लोकसभा चुनाव में हरियाणा में चुनाव लड़ने के बारे में उनकी राय जानी। सभी की राय जानने के बाद फैसला लिया गया कि हरियाणा में हो रहे लोकसभा चुनाव में अकाली दल बादल भाजपा और कांग्रेस दोनों का विरोध करेगा। लोकसभा का चुनाव लड़ने या किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने का फैसला पार्टी हाई कमान पर छोड़ा गया है। इस बारे में अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ही अंतिम फैसला लेंगे। संयोजक के रूप में पहुंचे शिरोमणि अकाली दल पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद बलविंद्र सिंह बूंद्र ने बताया कि रविवार को कैथल में हुई बैठक में पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर राय जानी गई है। इस राय के तहत अब चंडीगढ़ स्थित पार्टी के मुख्यालय में पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी हाईकमान की ओर से चुनाव लड़ने को लेकर कुछ फैसला लिया जाएगा।

अकाली दल का दावा 27 विधानसभा सीट जीत सकते हैं सिख

पार्टी के हरियाणा इकाई के प्रधान महासचिव सुखबीर सिंह मांडी ने कहा कि सिखों की आबादी और वोट प्रतिशत की संख्या के आधार पर कोई पार्टी सिखों को वोट नहीं देती है। विधानसभा चुनावों में भी यदि सिखों को उनकी मांग के अनुसार टिकटें दी जाएं तो अकेले सिख 27 विधानसभा सीटें जितवा सकते हैं। परंतु ऐसा नहीं हो पाता है। जगदीश सिंह झींडा गुट की ओर से सिखों को एकजुट कर चुनाव में समर्थन करने के दावे पर मांडी ने कहा कि यदि सिख एकजुट हो तो उन्हें उनके साथ जाने में कोई दिक्कत नहीं हैं। इस मौके पर अकाली दल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सौथा, पृथ्वी झब्बर, प्रीतम, अमरजीत सिंह चेयरमैन, हरभजन सिंह मसाना, बलदेव सिंह आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story