हरियाणा पुलिस में लागू हाेगी ‘मेय आई हेल्प यू’ योजना
चंडीगढ़, 01 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने गुरुवार को औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार संभालने के बाद कहा है कि पुलिस विभाग में जल्द ही ‘मेय आई हेल्प यू’ योजना शुरू की जाएगी। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर उन्हें सशस्त्र पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात उन्होंने निवर्तमान डीजीपी ओ.पी. सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी अजय सिंघल ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से यात्रा करने वाले नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के उद्देश्य से लागू की जाएगी। इस योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी प्रकार की असुविधा, असुरक्षा या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इसमें स्कूली छात्राएं, कामकाजी महिलाएं, बुजुर्ग महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, रात्रिकालीन यात्रियों सहित समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि आमजन और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करना सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक सशक्त एवं पूरी तरह ऑटोमेटेड किया जाएगा। शिकायतों की निगरानी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जाएगी ताकि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम, सजग और प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में सभी चुनौतियों से निपटने के लिए योजनाबद्ध, चरणबद्ध और लक्ष्य-आधारित रणनीति अपनाई जाएगी, ताकि कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस एक संगठित टीम की तरह कार्य करेगी और प्रोफेशनलिज्म, जवाबदेही व संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा सुनिश्चित करेगी।
डीजीपी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए एक व्यापक और प्रभावी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अंतर्गत तकनीक आधारित निगरानी को बढ़ाया जाएगा तथा महिला अपराधों के संवेदनशील क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट्स की पहचान कर वहां विशेष प्लान ऑफ एक्शन लागू किया जाएगा। दलित, शोषित एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देते हुए उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह, एडीजीपी चारू बाली, एडीजीपी संदीप खिरवार, एडीजीपी डा. एम रविकिरण, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लों, एडीजीपी हरदीप दून, एडीजीपी शिवास कबिराज, आईजी राकेश आर्य, आईजी कुलदीप सिंह, डीआईजी मनवीर सिंह सहित कई अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। पुलिस लाइनों में पुलिसकर्मियों के पारिवारिक आयोजनों एवं विवाह समारोहों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बैंक्वेट हॉल बनाए जाएंगे, जिनमें 4 से 5 कमरों की व्यवस्था भी होगी। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की बेटियों के विवाह हेतु 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा हॉस्टल में अध्ययनरत बच्चों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जाएंगे। इन पहलों का उद्देश्य पुलिस परिवारों को सामाजिक और आर्थिक संबल प्रदान करना है।
---
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

