फरीदाबाद : अजय भड़ाना ने समर्थकों सहित जजपा से दिया इस्तीफा
फरीदाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियाें बढ़ने लगी हैं। राज्य में नेताओं का दल बदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार को इनेलो की टिकट पर पूर्व में बडखल क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके जजपा के बडखल हल्का अध्यक्ष अजय भड़ाना ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जननायक जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इस मौके पर अजय भड़ाना ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अपने समर्थकों से सलाह-मशविरे के बाद लिया है। हालांकि जजपा में उन्हें पूरा मान सम्मान मिला है, लेकिन प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों के चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों व समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद ही अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 16 साल से फरीदाबाद की राजनीति में अजय भड़ाना एक जाना-पहचाना चेहरा है। इनेलो से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले भड़ाना युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव, युवा इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता, युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर आसीन रह चुके हैं। पार्टी के प्रति समर्पण भावना के चलते उन्हें वर्ष 2019 में इनेलो ने बडखल विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था और वर्तमान में वह जजपा के बडखल हल्का अध्यक्ष के पद पर आसीन थे। अजय भड़ाना के साथ कई जजपा पदाधिकारियों ने भी पार्टी को छोड़ दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।