गुरुग्राम के अजब ने नेपाल की धरती पर दिखाया गजब का खेल



-नेपाल में 10वीं वल्र्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंकलाइन ब्रेंच प्रैस में जीता गोल्ड

-भारत की झोली में एक साथ डाले दो गोल्ड मेडल

गुरुग्राम, 17 मार्च (हि.स.)। भारत के अजब सिंह ने नेपाल की धरती पर गजब का खेल दिखकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। नेपाल में हुई वल्र्ड चैंपियनशिप में गजब सिंह ने एक नहीं, बल्कि दो मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। स्वदेश लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

कादरपुर गांव निवासी अजब सिंह पिछले करीब 5 साल से शरीर सौष्ठव की प्रतियोगिता के लिए तैयारियों में जुटा था। बेहतरीन तैयारियों के साथ वह नेपाल में वल्र्ड चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचा। अजब सिंह उर्फ अजबी कादरपुरिया ने वहां 105 किलोग्राम वर्ग में 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वह अब तक 167 मेडल जीत चुका है। गृह नगर लौटने पर शुक्रवार को अजब सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अजब सिंह ने कई मांगें भी उठाई। उन्होंने सरकार से लगाई गुहार इस खेल को भी कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया जाए। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हरियाणा के खिलाड़ी लगातार खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story