फतेहाबाद: एयर कमोडोर साजी जैकब ने किया सैनिक स्कूल खाराखेड़ी का निरीक्षण
फतेहाबाद, 17 मई (हि.स.)। सैनिक स्कूल सोसाइटी, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निरीक्षण अधिकारी एयर कमोडोर साजी जैकब ने शुक्रवार को सैनिक स्कूल खारा खेड़ी का निरीक्षण किया। स्कूल में पहुंचने पर निदेशक डॉ. ज्योत्सना, कर्नल डीवी नेहरा कमांडेंट, डॉ. आरए प्रभाकर प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासक विक्रमादित्य सिंह ने उनका स्वागत किया।
कर्मचारियों से परिचय के बाद, आईओ ने बाधा कोर्स का उद्घाटन किया और परिसर में एक पौधा लगाया। उन्हें कमांडेंट द्वारा परिसर में नए सैनिक स्कूल की स्वीकृति के बाद से स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। बाद में, उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण किया और कैडेटों से बातचीत की। उन्होंने विभिन्न प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और छात्रावासों का भी निरीक्षण किया। एटीएल प्रयोगशाला में उन्होंने कैडेट वेदांत पंत द्वारा तैयार किए गए इनोवेटिव मॉडल दिव्यांग साथी फोल्डेबल स्टिक को देखा और कैडेट को उनके इनोवेशन के लिए बधाई दी। कमोडोर जैकब ने स्कूल कैंपस मॉडल बनाने वाले कैडेट आर्यन सिन्हा और विस्मय जांगिड़ की सराहना की। इसके बाद उन्होंने कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैडेटों से कहा कि वे अधिकारी के रूप में रक्षा बलों में शामिल होने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना 100 प्रतिशत प्रयास करें।
बाद में उन्होंने कैडेट्स के साथ कैडेट्स मेस में लंच किया। स्कूल से वापिस जाने से पहले उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की और कैडेटों को गुणवत्तापूर्ण सैनिक स्कूल जैसी शिक्षा प्रदान करने के उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कैडेटों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक और आउटडोर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रबंधन की सराहना की। अध्यक्ष डॉ. युद्धवीर सिंह ने वार्षिक निरीक्षण के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कर्मचारियों और कैडेटों को उनके सर्वोत्तम प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।