हिसार : एड्स कंट्रोल साेसायटी के कर्मचारी सोमवार को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एड्स कंट्रोल साेसायटी के कर्मचारी सोमवार को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव


विभिन्न मांगों पर नागरिक अस्पताल में धरने पर की नारेबाजी

हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा रोज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के आह्वान पर ​कर्मचारी पिछले 11 दिन से हड़ताल पर है। अब ये कर्मचारी 12 अगस्त को सीएम सिटी करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। यूनियन के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने एकमत बताया कि 12 अगस्त को पूरे प्रदेश के एड्स कर्मचारी सीएम सिटी करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

मुख्य परामर्शदाता डॉ. सुदामा बौद्ध ने रविवार को बताया उनकी मुख्य मांगों में एड्स विभाग के कर्मचारियों को नियमित करने, एनएचएम के कर्मचारियों की तर्ज पर सर्विस बायलोज देने, एड्स विभाग के कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तर्ज पर राज्य हिस्सा देना आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि ये कर्मचारी एचआईवी-एड्स और नशा से ग्रसित मरीज एवं यौन, गुप्त रोग संबंधित संक्रमित मरीजों के संकोच मिथ दूर कर जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करते है। हड़ताल के चलते एड्स ग्रसित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही। ऐसे में सरकार मांगों को नहीं मानती है तो 12 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story