कृषि मंत्री ने झज्जर में सुनी जन समस्याएं किया समाधान

WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री ने झज्जर में सुनी जन समस्याएं किया समाधान


झज्जर, 16 अप्रैल (हि.स)। राज्य के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को झज्जर जिला लोक संपर्क एवं परिवहन समिति की मासिक बैठक में आमजन की समस्याएं सुनी। बैठक में रखी गई 15 में से 6 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। कृषि मंत्री ने किसान को भविष्य में जलभराव की समस्या से निपटने की सलाह दी।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक जिला सचिवालय स्थित संवाद भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने की। कृषि मंत्री ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 15 परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था,जिनमें से 6 का निपटारा मौके पर ही हो गया है। बाकी बची समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे और आम जन की समस्याओं को सुना। ताकि प्रत्येक शिकायत पर सुनवाई व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

किसान के खेत में दूसरे द्वारा पानी छोड़े जाने से कपास की फसल खराब होने की समस्या सुनने के बाद कृषि मंत्री ने किसान को भविष्य के लिए समाधान करने को कहा। बोले मै भी एक किसान हूं और आपकी समस्या को समझ सकता हूं। मंत्री ने कहा कि आपके साथ भविष्य में ऐसा ना हो उसके लिए आप खुद के खेत से छोटा रास्ता छोड़ कर अपनी जगह में डोल लगालें। ताकि भविष्य में ऐसी समस्या ना हो। मंत्री ने कहा कि मैंने स्वयं भी इस प्रकार की समस्या से निपटने के लिए अपना स्पेशल खेत का रास्ता छोड़ा हुआ है।

लघु सचिवालय परिसर में आम जन की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने वक्फ बिल को आम जन और देशहित में बताया। उन्होंने कहा इसका समर्थन करना चाहिए ताकि देश अधिक तरक्की कर सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story