जींद की मंडियों में नहीं कोई सुविधा,किसानों व मजदूरों ने मंत्री को बताई समस्या

WhatsApp Channel Join Now
जींद की मंडियों में नहीं कोई सुविधा,किसानों व मजदूरों ने मंत्री को बताई समस्या


जींद, 26 अप्रैल (हि.स.)। जींद तथा जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे और मंडी में निरीक्षण के दौरान किसानों और आढ़तियों से बात की। आढ़तियों ने कहा कि मंडी में तृतीय भाग का निर्माण नही हो पा रहा है। जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। किसानों को मंडी में जगह नही होने के कारण कच्चे में ही फसल उतारने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

मंडी में मजूदरों के लिए शौचालय नहीं होने के कारण मजूदरों को परेशानियों से होकर गूजरना पड़ रहा है। इसके अलावा जलघर से डेढ़ किलोमीटर दूर नई अनाजमंडी में पानी नही पहुंच पाया है। जिसके चलते आढ़तियों और किसानों को कैंपर खरीद कर काम चलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समाधान करने के आदेश दिए।

मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों को मंडी में फसल बेचने में कोई परेशानी नही होगी। किसानों की सेम की समस्या को दूर करने के लिए सरकार अनेकों कदम उठा रही है। अगर किसान मछली पालन करते हैं तो एक ओर तो उनकी आमदनी बढ़ेगी तो दूसरी ओर सेम की समस्या भी दूर होगी। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी, मार्केट कमेटी सचिव कोमिला, सिकंदर सांगवान, सतीश शर्मा, विक्रम मलिक, सतीश सांगवान आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story