गुरुग्राम: कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई योजना: जेपी दलाल

गुरुग्राम: कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई योजना: जेपी दलाल
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई योजना: जेपी दलाल


-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने गुरुग्राम में किया कृषि ड्रोन प्रोद्योगिकी कार्यशाला एवं कृषि ड्रोन वितरण

गुरुग्राम, 10 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा में ड्रोन के जरिए नैनो उर्वरकों के फसल में छिडक़ाव को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना तैयार की गई है। जिसके तहत खेत में मात्र 100 रुपए के शुल्क पर नैनो तरल यूरिया का छिडक़ाव होगा। उन्होंने यह बात रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर-17 स्थित इफको एफएमडीआई में सहकारी संस्था इफको द्वारा कृषि ड्रोन प्रोद्योगिकी कार्यशाला एवं कृषि ड्रोन वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही।

जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेती के कार्य में तकनीक के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक सराहनीय कार्य किए है। जिनमें से एक ड्रोन के जरिए उर्वरकों के छिडक़ाव को प्रोत्साहन देने का कार्यक्रम भी है। इफको द्वारा नैनो उर्वरकों की खोज एक क्रंातिकारी कदम है। उन्होंने कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए ड्रोन उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इफको की ड्रोन प्रोत्साहन योजना से जुडक़र आप सभी को जीवन में आगे बढऩे का अवसर मिला है। साथ ही खेती में कम लागत पर अधिक उत्पादन से किसानों को भी इस योजना का सीधे लाभ मिलेगा।

उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सात ड्रोन उद्यमियों को ड्रोन एवं इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्रदान किए। कृषि ड्रोन से ड्रोन उद्यमी क्षेत्र के किसानों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे। साथ ही कृषि ड्रोन युवा उद्यमियों व ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करेंगे। कृषि में रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण गिरते हुए मिट्टी के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए व मिट्टी के स्वास्थ्य सुधार के लिए इफको नैनो उर्वरको का प्रयोग अच्छा विकल्प है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इफको के निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के उद्देश्य से प्रेरित होकर नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग को आसान बनाने के लिए 2500 इफको किसान ड्रोन खरीदने का अभियान कुछ माह पूर्व शुरू किया था। इससे 5000 ग्रामीण उद्यमियों का विकास संभव हो सकेगा। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए सतत कृषि एवं समग्र सहकारी विकास की दिशा में बड़ा कदम है। ड्रोन को किसानों के खेत तक ले जाने के लिए प्रत्येक ड्रोन के साथ इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी प्रदान किया रहा है। वहीं इफको के संयुक्त महाप्रबंधक एसएस दलाल ने कार्यक्रम में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के कृषि क्षेत्र मे उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। इफको के राज्य विपणन प्रबंधक शमशेर सिंह ने बताया कि कृषि ड्रोन योजना के तहत हरियाणा में इफको द्वारा 100 पुरुष व 25 महिलाओं को ग्रामीण उद्यम के रूप में तैयार करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमे सभी 125 लाभार्थियों को कृषि ड्रोन व इलेक्ट्रिकल व्हीकल निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story