हिसार में धान अवशेष जलाने पर 10 चालान काटे, किया जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में धान अवशेष जलाने पर 10 चालान काटे, किया जुर्माना


धान के अवशेषों पर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग ने उठाए सख्त कदम

हिसार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में धान अवशेषों को जलाए जाने के 11 मामले हरसेक और 4 मामले अन्य सोर्स से प्राप्त हुए हैं। इनमें से अभी तक विभाग द्वारा 10 चालान काटकर 27 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महीवाल ने सोमवार को बताया कि आगजनी को रोकने के लिए कृषि विभाग के कर्मचारी फील्ड में जाकर लोगों को फसल अवशेष प्रबंधन के साथ-साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से धान अवशेष प्रबंधन के लिए 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के साथ-साथ धान अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र भी दिए जाते हैं। सहायक कृषि अभियन्ता ने किसानों एवं बेलर मालिकों को बताया गया कि कार्य के दौरान इन-सीटू एवं एक्स-सीटू स्कीम का लाभ लेने के लिए लोकेशन फोटो सहित विभाग में आवेदन जरूर करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story