जींद:खेतों में पराली जलाने पर छह किसानों के खिलाफ मामले दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
जींद:खेतों में पराली जलाने पर छह किसानों के खिलाफ मामले दर्ज


जींद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। अलेवा क्षेत्र में किसानों द्वारा पराली जाए जाने पर पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर छह किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को कृषि एवं कल्याण विभाग के सहायक प्रोद्योगिकी प्रबंधक रिषीपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वातावरण को दूषित होता देख सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई हुई। किसान पराली न जलाए और प्रबंधन करने पर प्रोत्साहन भी दे रही है। बावजूद इसके गांव थुआ निवासी किसान बलवंत ने खेत मे पराली को जलाया। वह गांव अलेवा निवासी सत्यवान, गांव नगूरां निवासी साधुराम, गांव पेगां निवासी नरेश, गांव संडील निवासी प्रदीप, गांव बिघाना निवासी राजेश, गांव डाहौला निवासी राजकुमार के खिलाफ के खेतों में भी पराली जलाया जाना पाया गया। अलेवा थाना पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायतों पर किसानों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story