यमुनानगर: कृषि मंत्री कंवर पाल ने मतदाताओं से की अधिक मतदान करने की अपील
यमुनानगर, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
कृषि मंत्री ने जगाधरी में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता बढ़चढ़ कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ और अपनी मन पसंद सरकार चुने और देश के खुशहाल भविष्य और विकास के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि एक ऐसी सरकार चुनें, जो आपकी आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए लाभकारी योजनाएं लेकर आए और जनहित नीतियों को लागू करें। एक ऐसा उम्मीदवार चुनें जो आपकी आवाज को सरकार के सामने रख सकें और अपने क्षेत्र का विकास करवा सके। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में कल सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।