हिसार : एचएयू का गुजरात की नंदी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से हुआ समझौता

हिसार : एचएयू का गुजरात की नंदी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से हुआ समझौता
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एचएयू का गुजरात की नंदी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से हुआ समझौता


बाजरे की उन्नत किस्म हाईब्रिड एचएचबी 67 उन्नत-2 से किसानों को होगा फायदा : कम्बोज

हिसार, 19 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बाजरे की उन्नत किस्में अब न केवल हरियाणा बल्कि देश के अन्य प्रदेशों में भी अपना परचम लहराएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सोमवार को पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के तहत तकनीकी व्यवसायीकरण को बढ़ावा देते हुए गुजरात की नामी बीज कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सोमवार को कहा कि जब तक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया शोध किसानों तक नहीं पहुंचेगा तब तक उसका कोई लाभ नहीं है। इसलिए इस तरह के समझौतों से विश्वविद्यालय का प्रयास है कि यहां विकसित उन्नत फसल किस्मों व तकनीकों को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाया जा सकें। उपरोक्त समझौते के तहत विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बाजरे की उन्नत किस्म हाईब्रिड एचएचबी 67 उन्नत-2 का बीज तैयार कर कंपनी किसानों तक पहुंचाएगी ताकि उन्हें इस किस्म का विश्वसनीय बीज मिल सकें और उनकी पैदावार में इजाफा हो सकें। कुलपति ने बताया कि आमतौर पर एक किस्म किसानों के बीच 8 से 10 वर्षों तक ही प्रसिद्ध रहती है और इसके बाद दूसरी किस्में आ जाती है लेकिन एचएचबी 67 पिछले 30 वर्षों से अपना वर्चस्व कायम किए हुए है।

इस कंपनी के साथ हुआ समझौता

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की ओर से समझौता ज्ञापन पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने हस्ताक्षर किए। गुजरात की नंदी सिड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ बाजरे की किस्म हाईब्रिड एचएचबी 67 उन्नत 2 के लिए समझौता ज्ञापन पर कंपनी की तरफ से किशन दुम्पेता व डॉ. विष्णु अमेटा ने हस्ताक्षर किए है।

किसानों तक बीज पहुंचाना होगा आसान

मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. मंजू महता ने बताया कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद अब कंपनी विश्वविद्यालय को लाइसेंस फीस अदा करेगी, जिसके तहत उसे बीज का उत्पादन व विपण्णन करने का अधिकार प्राप्त होगा। इसके बाद किसानों को भी इस उन्नत किस्म का बीज मिल सकेगा। बाजरे का बीज तैयार कर कंपनी किसानों तक पहुंचाएगी ताकि किसानों को इस किस्म का विश्वसनीय बीज मिल सके और उनकी पैदावार में इजाफा हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story