हिसार : अब इंसानों की तरह पशुओं को भी लगाए जाएंगे कृत्रिम इंप्लांट जल्द होंगे उपलब्ध

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अब इंसानों की तरह पशुओं को भी लगाए जाएंगे कृत्रिम इंप्लांट जल्द होंगे उपलब्ध


हिसार, 21 जून (हि.स.)। अब इंसानों की तरह पशुओं को भी कृत्रिम इंप्लांट लगाए जाएंगे। इनके इंप्लांट जल्द ही उपलब्ध हाेंगे। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए शुक्रवार को लुवास ने ओर्थोपेडिक इंप्लांट की निर्माता कंपनी ओर्थोटैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वलसाड़ गुजरात के साथ समझौता किया है।

कुलपति सचिवालय में कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को लुवास के मानव संसाधन निदेशालय के निदेशक डॉ. राजेश खुराना एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने ऑर्थोटेक के निदेशक सुशांत बनर्जी एवं सुनीता बनर्जी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन चौधरी ने बताया कि इससे कुत्तों में हिप डिस्प्लेसिया एवं फ्रैक्चर को ठीक करने में काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ हड्डी के कैंसर से ग्रसित पशुओं में विकृत हड्डी जोड़ काटने के बाद पशु पूरी तरह से चलने फिरने में समर्थ होगा। पालतू पशुओं के लिए विशेष रूप से बने इंप्लांट उपलब्ध नहीं होने से अभी इनका इलाज में काफी समस्या आती है। कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के साथ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने भी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story