हिसार : लंच व मंच की राजनीति से आगे बढ़े अग्रवाल समाज : सुनील बंसल
हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। अग्रवाल समाज को अब अन्य पार्टियों के नेताओं के लिए लंच व मंच सजाने की भूमिका से आगे निकल कर नेतृत्व की राजनीति करनी होगी। इसी से समाज का भला संभव है।
यह बात अग्रसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील बंसल ने शनिवार को वर्तमान राजनीति पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी अग्रवाल समाज राजनीति में दूसरे लोगों के लिए सत्ता हासिल करने की सीढ़ी बन कर रह गया है, यही वजह है की किसी भी राजनैतिक दल ने अग्रवाल समाज को समुचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया। जो थोड़ा बहुत मिला है, वह समाज की जनसंख्या देखते हुए न के बराबर है। अग्रवाल समाज को भी इस बात को गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज में प्रतिनिधित्व करने की शक्ति है, जहां भी उसे अवसर मिला है समाज के लोगों ने इसे साबित किया है। 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने की खूबी भी आती है। देश भर में अग्रवाल समाज की आबादी 8 करोड़ से ऊपर है। इसके बावजूद वर्तमान लोकसभा में समाज के चंद लोग ही संसद तक पहुंचे हैं क्योंकि सभी पार्टियों ने टिकट देने में अग्र समाज की अनदेखी की।
सुनील बंसल ने संगठन के गठन का मूल उद्देश्य समाज को संगठित करना और स्वाभिमान को जागृत करना, बताते हुए कहा कि अग्र समाज का हमेशा से गौरवशाली इतिहास रहा है हम क्षत्रिय वंश की परंपरा से है। जिस समाज ने महाभारत जैसे धर्मयुद्ध से लेकर मुगलकाल और अंग्रेजी सरकार में राष्ट्र की तन, मन और धन से सेवा की और वीरता का परिचय दिया, आज उसी अग्रवाल समाज को सबसे कमजोर बोला जाने लगा है। हम अतीत के उस क्षत्रिय भाव को पुन: जागृत करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अग्रसेना के हरियाणा में विस्तृत काम शुरू हैं। पूरे प्रदेश से एक लाख अग्रवीरों को संगठन में जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।